आज इस लेख में हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे। ( LLB vs BALLB Course ) अक्सर स्टूडेंट के मन में एक कन्फ्यूजन रहता है सर! LLB करना बेस्ट है या BA LLB करना बेस्ट है। हम इस लेख में आपको बताएंगे कौन सा कोर्स करना बेस्ट है। इसमें अंतर क्या है? योग्यता क्या है समय अवधि कितनी है, फीस कितनी रहती है। करियर के विकल्प क्या है, कब और कैसे करना है। सब जानकारी इस लेख में आपको मिलेगी, तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। आप पूरा लेख पढ़ेंगे तो आपके समझ में सब कुछ समझ में आ जाएगा। फिर भी कन्फ्यूजन रहता है तो हमारे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं। LLB vs BALLB Course
Table of Contents
LLB और BALLB क्या हैं?
LLB और BALLB कोर्स में अंतर क्या है, आपको बता दें। एलएलबी कोर्स बैचलर आफ लॉ को कहलाता है। यह 3 साल का होता है। आप ग्रेजुएशन के बाद कभी भी कर सकते हैं। चाहे अपने ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में की हो, चाहे अपने आर्ट में की हो कॉमर्स में की हो या साइंस में की हो जो स्टूडेंट ग्रेजुएट है, वह आसानी से 3 साल का एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं।

जो छात्र BALLB का कोर्स करना चाहते हैं, वह 12th के बाद कभी भी BALLB कर सकते हैं। BALLB 12th के बाद 5 साल की होती है। अगर आपने 12th पास कर ली है तो आप कभी भी एडमिशन ले सकते हैं।LLB vs BALLB Course
| पहलू | LLB ( 3 Year ) | BALLB ( 5 Year ) |
| Time | 3 साल | 5 साल |
| Admission | Graduation ( Any Stream ) | 12th Pass |
| Entrance | CLAT, CUET, LSAT, University Level, Merit Base | CLAT, CUET, LSAT, University Level, Merit Base |
| Career | Lawyer, Judge, Legal advisor & other | awyer, Judge, Legal advisor & other |
योग्यता (Eligibility)
BALLB के लिए अब 12th पास होने चाहिए। चाहे अपने किसी भी steam में की हो, कम से कम ₹45 से 50% होने चाहिए जो स्टूडेंट एससी एसटी और ओबीसी के हैं उनको जाति के अनुसार भी छूट मिल जाती हैं और आप एंट्रेंस के माध्यम से भी एडमिशन ले सकते हैं, जिसमें CLAT, CUET, LSAT, University Level का एग्जाम होता है। कुछ यूनिवर्सिटी कॉलेज मेरिट बेस पर एडमिशन होता है । वह आपके आसपास मिल जाएंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी और टॉप के लॉ कॉलेज होते हैं। वह हमेशा एंट्रेंस लेते हैं और जो स्टेट यूनिवर्सिटी होती है, वह मेरिट बेस पर एडमिशन लेती हैं।
जो स्टूडेंट LLB करना चाहते हैं, उनकी ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए। चाहे उन्होंने किसी भी स्ट्रीम में की हो, चाहे वह स्टूडेंट आर्ट, कॉमर्स या साइंस के हो। न्यूनतम जो परसेंटेज 45 से 50 होनी चाहिए। अगर आप मेरिट बेस पर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप अपने आस-पास के किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में संपर्क कर सकते हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी या और अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। उसके लिए आपको एंट्रेंस देना होगा जैसे CLAT, CUET, LSAT, University Level का एग्जाम होता है। तो आप अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपको अपने आसपास की यूनिवर्सिटी में चाहिए तो आप यूनिवर्सिटी में संपर्क करें। वहां आपको मेरिट बेस पर एडमिशन मिल जाते हैं।

फीस और कॉलेज
सरकारी कॉलेज की फीस की बात करें तो वहां 4000 या 5000 से स्टार्टिंग हो जाती है और 60000 – 80000 तक रहती है। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी की इससे भी ज्यादा फीस होती है ये कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करती है। वहीं प्राइवेट स्कूलों की फीस 15000-16000 से स्टार्ट हो जाती है और दो से ढाई लाख रुपए होती है। यह यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर डिपेंड करता है। आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं और किस यूनिवर्सिटी में ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अकॉर्डिंग ही रहती है।LLB vs BALLB Course
टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की बात करें तो
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- बनारस विश्वविद्यालय
- सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज
- AMU
- JMI
- स्टेट यूनिवर्सिटी है जो आपके आसपास मिल जाएंगी जैसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी।
- other
करियर विकल्प (Career Options)
LLB और BALLB कोर्स करने के बाद लगभग रास्ते एक जैसे हो जाते हैं। आप जैसे ही Law कंप्लीट करेंगे तो
- आप एडवोकेट के रूप में कार्य कर सकते हैं, जिसमें आपको बार काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आप किसी भी कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं।
- ज्यूडिशरी का एग्जाम देकर जज बन सकते हैं।
- लीगल एडवाइजर बन सकते हैं। किसी कंपनी में जो कॉर्पोरेट सेक्टर में काम कर रही हो और नॉर्मल कंपनी होती है, उसमें भी आप काम कर सकते हैं।
- लॉ ऑफिसर
- बैंक और सरकारी विभाग में लो ऑफिसर की मांग बहुत रहती है तो आप वहां भी काम कर सकते हैं।
- टीचिंग या प्रोफेसर के रूप में भी आप कार्य कर सकते हैं।
- NGO और सोशल सेक्टर में भी आप कानूनी सहायता प्रदान कर सकते हैं।
- कॉरपोरेट लॉ, क्रिमिनल लॉ, सिविल लॉ और आईपी Law आदि स्पेशलाइजेशन है जो आप किसी भी सेक्टर में जाकर अपना कैरियर बना सकते हैं।

कब और कौन सा कोर्स करना चाहिए?
अपने 12th पास कर लिया और Law फील्ड में जल्दी शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए BALLB बेस्ट ऑप्शन है। वहीं अगर आपने ग्रेजुएशन कर ली है और आपका Law करने का मन है या Law में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो LLB आपके लिए सही विकल्प है। कैरियर दोनों में ही बनता है। फर्क सिर्फ इतना है BALLB 5 साल की होती है। वही LLB 3 साल की होती है जहां आपको 3 साल ग्रेजुएशन में बितानी होती है और 3 साल एलएलबी में बितानी होती है तो कुल मिलाकर 6 साल का कोर्स होता है। ओर BALLB 5 साल का कोर्स होता है। LLB vs BALLB Course
भविष्य की संभावनाएँ (Future Scope)
भारत में Law फील्ड लगातार बढ़ रहा है। कंपनियां, बैंक, सरकारी विभाग, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन में लीगल एक्सपर्ट की जरूरत बड़ती जा रही है। एलएलएम Phd करके रिसर्च और टीचिंग में शानदार करियर बना सकते हैं। जज बनने की तैयारी करने वालों के लिए यह कोर्स सबसे बेस्ट माना जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion)
अगर आप 12वीं के बाद Law पढ़ना चाहते हैं तो BALLB चुने। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद Law फील्ड में आना चाहते हैं तो LLB आपके लिए सही ऑप्शन है। दोनों ही कोर्स से कैरियर का ऑप्शन और फ्यूचर स्कोप बहुत अच्छा है Law सिर्फ एक डिग्री नहीं बल्कि सामाजिक न्याय दिलाने और समाज में बदलाव लाने का एक पेशा है जो गरीब लोगों की मदद करता है और असहाये लोगों के साथ हमेशा रहता है। दोस्तों को शेयर करें जो Law फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। धन्यवाद!

https://t.me/Top_BestCasino/165