Elon Musk Becomes First Person Ever Worth Over $600 Billion After SpaceX Valuation Surge

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। SpaceX की जबरदस्त बढ़ती वैल्यूएशन की वजह से Elon Musk अब ₹600 अब से ज्यादा नेटवर्क वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं। Forbes की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2025 में SpaceX ने एक नया tender offer लांच किया है जिसमें कंपनी की वैल्यूएशन 800 अरब डॉलर आंकी गई है यह आंकड़ा अगस्त 2025 में ₹400 अरब डालर था यानी सिर्फ कुछ महीनो में SpaceX की वैल्यूएशन दोगुनी हो गई है

Elon Musk के पास स्पेस एक की लगभग 42% हिस्सेदारी है इससे नई वैल्यूएशन के बाद उनकी संपत्ति में करीब 168 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 677 तक पहुंच गई है इसके साथ ही Elon Musk अब आधिकारिक तौर पर ₹600 अरब डॉलर क्लब में शामिल होने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं इससे पहले कोई भी इंसान ₹500 अरब का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाया था

SpaceX IPO से बन सकते हैं दुनिया के पहले ट्रिलियनायर

रिपोर्ट के मुताबिक SpaceX वर्ष 2026 में आईपीओ लाने की योजना बना रहा है। अगर यह आईपीओ लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का आता है तो एलॉन मुस्क दुनिया के पहले ट्रिलियन मतलब 1000 अरब डॉलर संपत्ति वाले व्यक्ति बन सकते हैं वर्तमान में SpaceX में Elon Musk की हिस्सेदारी की अनुमानित कीमत 336 अरब डॉलर है जो उनकी सबसे कीमती संपत्ति बन चुकी है

Tesla और xAI भी बढ़ा रहे हैं मस्क की दौलत

Elon Musk की संपत्ति का दूसरा बड़ा हिस्सा उनके टेक्स्ला में 12% हिस्सेदारी से आता है जिसकी कीमत लगभग 197 अरब डॉलर आँकी की गई है हालांकि 2018 में CEO Performance Award से जुड़े कुछ स्टॉक ऑप्शन पर कानूनी विवाह चल रहा है जिस वजह से फोर्ब्स ने उनकी वैल्यू को फिलहाल डिस्काउंट किया है

इसके अलावा Elon Musk की एक xAI Holdings भी तेजी से बढ़ रही है रिपोर्ट के अनुसार xAI नई फंडिंग के लिए बातचीत कर रही है जिसमें कंपनी की वैल्यूएशन 230 अरब डालर हो सकती है फोर्ब्स के अनुसार मुताबिक Elon Musk की xAI में 53% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 60 अरब डॉलर है

एलन मस्क की संपत्ति का ऐतिहासिक सफर

  • 2020 में नेटवर्क 24.6 अरब डॉलर
  • 2021 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने।
  • 2024 में $400 अरब डॉलर पार
  • 2025 में 500 अब से $600 अरब डॉलर पार

आज Elon Musk दूसरे नंबर पर मौजूद गूगल के को फंडल लैरी पेज से लगभग ₹425 अरब डॉलर ज्यादा अमीर है विशेषज्ञ का मानना है कि जिस SpaceX, Tesla और AI सेक्टर आगे बढ़ रहे हैं उस हिसाब से एलन मस्क का 700 अरब डॉलर का आंकड़ा डॉलर का आंकड़ा छूना अब ज्यादा दूर नहीं है।

Leave a Comment