Dbrau LLB & BALLB Exam Form – Re Exam Form LLB & BALLB

नमस्कार दोस्तों जो छात्र एवं छात्राएं dbrau से एलएलबी और बी ए एलएलबी कर रहे उनके परीक्षा फॉर्म शुरू हो गए साथ ही जो छात्र ex का फॉर्म भरना चाहते है तो वो भी exam फॉर्म 15 जून से पहले भर वाले जिससे उनको बाद मे किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन छात्रों के साथ एक समस्या बनी हुई है की अभी तक re – exam का रिजल्ट आया नही तो हम कैसे भरे परीक्षा फॉर्म आपको परेशान होने की जरूरत नही है कुछ ही दिन मे सभी के re Exam का रिजल्ट जारी होने वाले है उसके बाद सभी के परीक्षा फॉर्म भर जाएंगे अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पड़े जिससे आपको बाद कोई समस्या न हो

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और बीएएलएलबी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम वर्ष के संस्थागत, पूर्व छात्र- छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। विवि की वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर संबंधित महाविद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश के अनुसार निर्धारित तिथि के बाद फॉर्म भरने वालों को अर्थदंड देना होगा। संवाद

11 thoughts on “Dbrau LLB & BALLB Exam Form – Re Exam Form LLB & BALLB”

  1. 350fairfax nordvpn coupon code

    Good day very nice web site!! Guy .. Excellent .. Wonderful
    .. I’ll bookmark your site and take the feeds additionally?
    I am glad to seek out so many useful info here within the post, we want develop
    more techniques in this regard, thank you for sharing.

    . . . . .

    Reply

Leave a Comment