डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने एलएलबी ( LLB ) के सत्र 2025-26 के practical का कार्यक्रम जारी कर दिया है। dbrau ने बताया है कि practical 23 सितंबर 2025 से शुरू होंगे। जो छात्र llb प्रथम वर्ष मे है वह अपने – अपने कॉलेज मे संपर्क करले की उनका practical कब होगा, जिससे कोई छात्र practical देने वंचिन न रह जाए अगर आप practical देने से रह जाते है तो आपका परिणाम सही नही आएगा। DBRAU Law Practical Exams 2025
LLB प्रथम वर्ष
dbrau ने LLB प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए practical date जारी कर दी है आप अपने कॉलेज मई पूछ ले क्यों की 23 सितंबर 2025 से practical शुरू हो जाएंगे, इसमे आपको एक File बना के ले जानी है जो Topic आपको कॉलेज की तरफ से मिला होगा। DBRAU Law Practical Exams 2025
- करीब दो दर्जन से ज्यादा कॉलेज के छात्र practical मे शामिल होंगे
- कुल 87 बैच बनाये गए है जिसमे एलएलबी के practical होंगे
- अधिक जानकारी के लिए आप अपने कॉलेज मे भी बात या पूछ सकते है।

छात्रों के लिए दिशा – निर्देश
सभी छात्रों को इन बातों को याद रखना है वरना आपको practical मे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है –
- admit कार्ड और कॉलेजे आइडी आपको साथ लेकर जानी है।
- practical मे समय से पहुचे, देरी से आने वाले छात्रों को entry करने मे दिक्कत हो सकती है।
- बैच के अनुसार practical मे शामिल हो जाने से पहले जांच ले की आपकी date और समय किया है।
- जो आपके कॉलेज का dress code है उसी मे जाए।
- जहां भी आपका Center है अनुशासन और नियमों का पालन करें ।
- practical सेंटर पर Mobile या कोई ईलेक्ट्रॉनिक समान बेन रहते है, अगर आप साथ ले जाए उसको Off कर ले जिससे Viva के समय न बजे जिससे आपको कोई दिक्कत न हो।
- practical मे जो भी सवाल आप से पूछे जाए आत्मविश्वास से उत्तर दे, क्योंकि वह आपको ज्यादा अंक मिल सकते है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप लोग हमसे ऐसे ही जुड़े रहे उन दोस्तों को यह जानकारी share करें जिनके practical 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे है। अगर आपको किसी topic पर कोई दिक्कत है तो आप कॉमेंट करके या हमारे Instagram पर sms कर के बता सकते है धन्यवाद।

Great content, thanks for posting.