B.Sc Nursing Course Details: Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options and Salary

अगर आप मेडिकल और हेल्थ केयर सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो B.Sc Nursing course ( details ) आपके लिए बेहतर विकल्प में से एक है यह कोर्स ना केवल जॉब सिक्योरिटी देता है बल्कि आपको समाज की सेवा करने का अवसर भी प्रदान करता है आइए जानते हैं बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी आसान भाषा में।

B.Sc Nursing क्या है?

बीएससी नर्सिंग का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग है। यह एक 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसमें छात्रों को मरीज की देखभाल, नर्सिंग तकनीकी हेल्थकेयर सिस्टम और मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।

B.Sc Nursing Course & Duration

B.Sc Nursing कोर्स की अवधि 4 साल की होती है। कुछ यूनिवर्सिटी इंटर्नशिप भी करती है जिसमें 6 महीने से लेकर 1 साल तक ट्रेनिंग पीरियड रहता है। इसमें योग्यता की बात करें तो आप 12th पास होने चाहिए। और 12th आपने फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो से की होनी चाहिए। न्यूनतम जो आपकी परसेंटेज होनी चाहिए वह 45% से 50% होनी चाहिए। यह यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। कि कितनी परसेंटेज उन्हें चाहिए। कुछ-कुछ में 50% से भी ऊपर एडमिशन होते हैं। प्रवेश के लिए नीट का एग्जाम होता है। एम्स नर्सिंग का एग्जाम होता है। CUET का एग्जाम होता है। कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपने अकॉर्डिंग एंट्रेंस लेते हैं। कुछ कॉलेज मे मेरिट बेस पर भी एडमिशन होता है बीएससी नर्सिंग में। B.Sc Nursing course details

B.Sc Nursing Course Fees

बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस आमतौर पर सरकारी कॉलेज में 20000 से लेकर ₹70000 तक होती है। यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करती है। यह केवल एक अनुमान है। इससे ज्यादा भी होती है और इससे कम भी होती है। वहीं प्राइवेट की बात करें तो प्राइवेट में 50000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक की हो सकती है। यह भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है।B.Sc Nursing course details

B.Sc Nursing Career Options

बीएससी नर्सिंग पूरी होने के बाद छात्रों को जॉब के बहुत सारे अवसर मिलते हैं। जैसे

  • सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल
  • नर्सिंग होम,
  • हेल्थ केयर क्लिनिक कम्युनिटी,
  • हेल्थ सेंटर
  • आर्मी नेवी एयरफोर्स मेडिकल सर्विस
  • विदेश में भी आप जॉब कर सकते हैं। यूके यूएसए कनाडा और गल्फ कंट्री में डिपेंड करता है। आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं?

B.Sc Nursing Job Profile

  • नर्स स्टाफ
  • नर्सिंग ऑफिसर,
  • आईसीयू नर्स,
  • क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
  • नर्स एजुकेटर
  • नर्स एडमिनिस्ट्रेटर।

B.Sc Nursing Salary

B.Sc नर्सिंग कंप्लीट हो जाने के बाद आपकी जॉब लग जाती है। वहीं जॉब लगने के बाद शुरुआती सैलरी आपकी 15000 से लेकर 30000 तक रहती है। सरकारी अस्पताल में बात करें तो यह 40000 से 60000 रहती है। आपके कॉलेज और स्टूडेंट के पर डिपेंड करता है कि आपने किस कॉलेज से की है और आपकी स्किल का लेवल कैसा है और आप अनुभव के साथ आपकी सैलरी भी धीरे-धीरे बढ़ती रहती है। B.Sc Nursing course details

B.Sc Nursing क्यों चुनें?

बहुत स्टूडेंट को सवाल रहता है। सर हम बीएससी नर्सिंग क्यों चुने आपको बता दें।

  • हेल्थकेयर सेक्टर में हमेशा डिमांड रहती है।
  • देश-विदेश दोनों जगह जॉब के अफसर रहते हैं।
  • समाज की सेवा करने का आपको अक्सर मिलता है।
  • M.Sc नर्सिंग एंड एचडी करके रिसर्च में उच्च शिक्षा के स्तर पर भी आपको अवसर मिलता है।

इसके अलावा आपको बता दें। आजकल हेल्थ सेक्टर में बहुत ज्यादा डिमांड है। किसी भी कोर्स की आप हेल्थ से रिलेटेड कोई भी कोर्स कर ले। उसकी लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। चाहे आप नर्सिंग के रूप में कर ले डॉक्टर बन जाए। आप BMLT, DMLT करके किसी की जांच करें तो इन क्षेत्रों में काफी डिमांड है तो आप अपने अनुसार कोई भी कोर्स चूज कर सकते हैं। B.Sc Nursing course details

निष्कर्ष

बीएससी नर्सिंग एक ऐसा कोर्स है जो न केवल आपके करियर में स्थिरता देता है बल्कि दूसरों की मदद करने का अवसर भी देता है। यदि आपको मरीजों की सेवा करना है हेल्थ केयर सिस्टम में योगदान देना और मेडिकल फील्ड में सम्मानित कैरियर बनाना है तो बीएससी नर्सिंग आपके लिए सबसे सही विकल्प है। हमारी तरफ से दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हैं और आपको अच्छी लगी है। जानकारी उन दोस्तों को जरुर शेयर करें जो मेडिकल के किसी भी फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। धन्यवाद! B.Sc Nursing course details

1 thought on “B.Sc Nursing Course Details: Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options and Salary”

Leave a Comment