Agra College LLB And BALLB 3rd Merit List आएगी या नही ?

हर साल बहुत सारे छात्र Agra College Agra में एलएलबी और बीए एलएलबी में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन ज़्यादातर स्टूडेंट के मन में कई सवाल रहते हैं, जैसे

  • मेरिट लिस्ट कब आती है
  • क्या डायरेक्ट एडमिशन होता है या नहीं होता है
  • कट ऑफ इतनी हाई क्यों जाती है

इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं तो आपके समझ में सब कुछ आ जाएगा, की एडमिशन प्रोसेस क्या रहता है। मेरिट इतनी हाई क्यों जाती है, थर्ड लिस्ट आती है या नहीं आती आपको सभी सवाल इस इस लेख मिल जाएंगे। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बस आपको पूरा लेख पढ़ना है अच्छे से अगर आपके मन में फिर भी कोई डाउट रहता है तो हमारे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं इंस्टाग्राम आईडी Mayur_llb है आप आसानी से सर्च कर सकते हैं ।

LLB & BALLB की Merit List कब आती है?

सबसे पहले फर्स्ट मेरिट लिस्ट आती है जैसे ही फर्स्ट मेरिट लिस्ट की काउंसलिंग कंप्लीट हो जाती है और छात्र फीस भरते हैं जैसे उनकी फीस कंप्लीट हो जाती है तो जितनी भी सीट रहती हैं तो उसके बाद सेकंड लिस्ट आती है सेकंड लिस्ट वालों की काउंसलिंग होती है काउंसलिंग हो जाने के बाद वह भी अपनी फीस पर भरते हैं उसके बाद जितनी भी सीट रह जाती है उसके बाद थर्ड लिस्ट आती है थर्ड लिस्ट तब आती है जब सीट रहती है ऐसा नहीं है कि हर बार थर्ड लिस्ट आती है अगर सीट नहीं रहती हैं तो तीसरी लिस्ट जारी नहीं होती है।

इस बार LLB की Merit List इतनी हाई क्यों गई?

काफी स्टूडेंटों का सवाल है इस बार LLB की मेरिट लिस्ट हाई क्यों गई है आपको बता दें इस बार एलएलबी में लगभग 2200 के आसपास फॉर्म भरे गए हैं इसी वजह से मेरिट लिस्ट High गई है।

  • कंपटीशन बहुत ज्यादा हो जाता है
  • कट ऑफ ऊपर चली जाती है
  • जिसकी वजह से बहुत स्टूडेंट का एडमिशन होने से रुक जाता है
  • जितने ज्यादा फॉर्म उतनी ज्यादा मेरिट यही कारण है इस बार एलएलबी की मेरिट लिस्ट काफी हाई गई है

LLB और BALLB की 2 Merit List आ चुकी है

आगरा कॉलेज आगरा में LLB और BALLB की 2nd लिस्ट जारी कर दी है LLB स्टूडेंटों की काउंसलिंग हो गई है और BALLB की होना बाकी है वह 18 तारीख को काउंसलिंग हो जाएगी जैसे ही जितनी सीट रहती है LLB और BALLB की 3rd List जारी हो जाएगी जो स्टूडेंट थर्ड लिस्ट का वेट कर रहे हैं उनको अभी और इंतजार करना होगा सीट रहती है तभी कट ऑफ लिस्ट आएगी वरना नहीं आएगी

क्या Agra College में Direct Admission होता है?

यह सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है साफ और सीधा जवाब नहीं, Agra College में LLB और BALLB में डायरेक्ट एडमिशन नहीं होता है अगर कोई आपको डायरेक्ट एडमिशन का भरोसा देता है तो सावधान रहे क्योंकि डायरेक्ट एडमिशन नहीं होता है वह आपसे पैसे ले सकता है तो आप कॉलेज की वेबसाइट पर देखें या कॉलेज में जाकर पूछे कि एडमिशन का प्रोसेस किया है या हमारे इंस्टाग्राम पर पूछ सकते हैं कॉल भी कर सकते हैं यहाँ हर स्टूडेंट को पूरी जानकारी दी जाती है जिससे उनके डाउट्स क्लियर हो जाते हैं।

Agra College में LLB / BALLB में Admission लेने की सही प्रक्रिया

अगर किसी भी स्टूडेंट को Agra College Agra में एडमिशन चाहिए तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करें

  • पहला स्टेप है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी या आगरा यूनिवर्सिटी की साइट पर वेब रजिस्ट्रेशन करना होगा जो मई जून मे शुरू हो जाते है।
  • सेकंड स्टेप है Agra College का फॉर्म भरना, Agra College के एडमिशन form जून मे आ जाते है कभी- कभी थोड़ा Late भी आते है
  • थर्ड स्टेप है आपको मेरिट लिस्ट का वेट करना है जैसे आप फॉर्म भर जाते हैं उसके 1 महीने बाद डेढ़ महीने बाद 15 दिन बाद कट ऑफ लिस्ट आती है जैसे ही आपका कट ऑफ लिस्ट में या मेरिट लिस्ट में नाम होता है तो आपके पास मैसेज आ जाएगा।

जिन छात्रों का 2–3% से Admission रह जाता है

जब पहली मेरिट लिस्ट आती है तो बहुत ऐसे स्टूडेंट है जिनका एडमिशन सिर्फ दो या तीन परसेंट से रह जाता है तो ऐसे स्टूडेंटों से मेरा कहना है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है वह सेकंड लिस्ट का वेट करें जैसे ही सेकंड लिस्ट आएगी तो आपका एडमिशन हो जाए जब सेकंड लिस्ट आती है 4 या 5 कट ( कभी – कभी इससे भी काम हो जाती है ) ऑफ कम होती है तो आपका एडमिशन आसानी से हो जाएगा। आप बार-बार कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं और बार-बार इनफॉरमेशन के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बस आपको सेकंड लिस्ट का अपडेट करना है Agra College

Important Points

  • एडमिशन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।
  • डायरेक्ट एडमिशन नहीं होता है।
  • मेरिट लिस्ट सीटों के आधार पर आती है।
  • ज्यादा फॉर्म हाई कट ऑफ जाती है।
  • ऑफिशल वेबसाइट या नोटिस पर ही भरोसा करें

Leave a Comment